जोगीराम चौहान
Cnbnews4himachal 6अक्टूबर2019
नेवल टिककरी के हिराह स्कूल भवन की हालत खराब सरकार नही ले रही सुध
नेवल टिककरी(ब्यूरो):-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हिराह की दशा दयनिय है।कैसे पढेंगे बच्चे।सर पर भवन गिरने का खतरा मंडरा रहा।अध्यापकों को अपना डर सता रहा।
उलेखनीय है कि चौपाल विकास की दूर दराज क्षत्रे उत्तराखंड की सीमा से लगती ग्राम पंचायत धनत अधीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (10+2)स्कूल भवन के पीछे लाहसा गिरने से स्कूल भवन जजर हाल जैसा बन गया है।स्कूल के पास एक दो मंजिला तथा दो एक मंजिल भवन मात्र है।तीनों भवन ल्हासे की चपेट में है।भवन के ठीक ऊपर बान के बृक्ष,जो कभी भी निचे स्कूल भवन पर आ सकते है।दो मंजिले भवन की एक मंजिल और एक मंजिले भवन का पिछला भाग लाहसे के मलवे में दब गया है।बरसाती पानी दवालो से अंदर रिस रहा है।किसी भी समय बहुत बड़ा हादसा हो सकता है,समय रहते उचित कदम उठाना जरूरी होगा।इस समय स्कूल के बच्चे डर के साए में पढ़ाई कर रहे है।अधिक वर्षा आने पर बच्चों की पढ़ाई भय के कारण बांधित हो रही है।लग भग 135 छात्र,छात्राओं का भविष्य दाव पर है।
क्या कहता है विभाग———
इस बारे मेें स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य हेत राम चौहान केअनुसार स्कूल प्रबंधन तथा उपमंडलाधिकारी (नागरिक)चौपाल को लिखित पत्र इस बारे में भेेेजा है और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी व पंचायत प्रधान
को भी समस्या से अवगत करवाया है उधर अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के ध्यान में लाया है समस्या का जन हित मे जल्द से जल्द समाधान करने की मांग को दोहराया है