चौपाल और देईया में एक साथ कार्यक्रम कन्या पूजन से दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश

(कमल शर्मा)
Cnbnews4himachal.com
चौपाल और देईया में कन्या पूजन बेटी
बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया सन्देश
कन्या पूजा का उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ: राकेश कुमार
चौपाल(6अक्टूबर)ब्यूरो: चौपाल आई सीडीएस विभाग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सरकार और विभाग द्वारा चलाए चलाए जा रहे कार्यक़म को चौपाल उपमंडल के हर गांव तक पहुचाने में सफल रहा है ये शब्द चौपाल आई सीडीएस विभाग के ब्लाक
कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार ने चौपाल में एक धार्मिक समारोह  नवरात्रों के मौके लंकडवीर महाराज के मंदिर परिसर में कन्या पूजन के मौके कहे। उन्होंने कहा बेटियां किस्मत से मिलती है बेटियों के प्रति सभी को समाज मे रह कर इनके लिए सकारात्मक सोच अपनानी चाहिए।
चौपाल लंकडवीर महाराज के मंदिर परिसर में आईसीडीएस विभाग ने कन्या पूजन करवाया आई सीडीएस विभाग की सुपरवाइजर कमला 
रांटा ने बताया इस कन्या पूजन का उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा देना है इस मौके इस कन्या पूजन में सुपरवाइजर कमला रांटा प्रियतमा पोटन, हेत राम शर्मा मनीष शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उषा औकटा अनु ठाकुर, बिट्टी ठाकुर गीता मैहता , अनीता शर्मा (रिंकी) और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर (पोषण अभियान ) राकेश कुमार आदि शामिल रहे।

■  देईया में कन्या पूजन

      (कमल शर्मा )
देईया (चौपाल):उधर चौपाल के दूर दराज क्षेत्र परगना चेहता के देईया में आई सी डीएस विभाग की वहाँ कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ और स्टाफ ने नवरात्रों के अवसर पर मंदिर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत कन्या पूजन करवा।
बेटी बचाओ  बेटी पढ़ाओ  कार्यक्रम के अंतर्गत  जागरूक किया ।

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …