चौपाल के मड़ावग कार दुर्घटना के सभी चार सुरक्षित
October 5, 2019
642 Views
कमल शर्मा
Cnbnews4himachal
चौपाल के मड़ावग कार दुर्घटना के सभी चार सुरक्षित
मड़ावग/चौपाल(ब्यूरो 5 सितम्बर):- चौपाल मुख्यालय से 29 किलोमीटर दूर मड़ावग बाजार से एक किमी आगे माटल रोड़ पर थाना चौपाल के अंतर्गत एक आल्टो कार HP 08A 2747 दुघर्टना ग्रस्त हो गई है । इस वाहन में आदर्श ,पंकज शर्मा, प्रीति, शीतल सवार थे जिन को हल्की चोटे आई है प्रथम उपचार के लिए चौपाल सिविल अस्पताल लाया गया सभी सुरक्षित है। एतियात के तौर पर एक को आई जीएमसी रेफर किया गया था जहाँ वो खतरे से बाहर है सभी चौपाल की ग्राम पंचायत धबास और ग्राम पंचायत सराह के स्थानीय वासी है , प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना का कारण वाहन में अचानक चलते चलते कुछ टुटने की आवाज आई बताई जा रही है, जिस से वाहन अनियंत्रित हो कर सड़क से नीचे चला गया इस हादसे में सभी के सुरक्षित बचने से इन के परिवार वालो ने राहत की सांस ली है,