चौपाल के जुब्बड़ स्कूल में रिक्त चल रहे है शिक्षकों पद

कमल शर्मा

 सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल 6अक्टूबर 2019

चौपाल के जुब्बड़ स्कूल में रिक्त चल रहे है शिक्षकों पद

मड़ावग/चौपाल(ब्यूरो):-चौपाल की सब से रिचेस्ट ऐप्पल बैल्ट मड़ाव  का सीनियर सेकेंडरी स्कूल जुब्बड़

अध्यापको के खाली पदों को ले कर जूझ रहा है पिछले लंबे वखत से स्कूल के खाली पदों के न भरे जाने से यहाँ पढ़ाई कर रहे छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है  इस वखत

हालत ये है स्कूल में आधा दर्जन से अधिक पद रिक्त चल रहे है  खाली पदों को ले कर सीनियर सेकेंडरी स्कूल जुब्बड़ में एसएमसी की एक आपातकालीन बैठक एसएमसी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह नुरटा की अध्यक्षता में की इस बैठक में 21 सदस्यों ने भाग लिया स्कूल मे खाली पद जिस में  प्रधानाचार्य, पीजीटी इंगलिश, पीजीटी हिस्ट्री, टीजीटी आर्ट्स टीजीटी मेडिकल साइंस, पीजीटी पोलटिकल साइंस, और कम्प्यूटर  ,पीइटी,ओटी, के रिक्त पड़े पदों को ले कर चिंता ब्यक्त की सरकार और विभाग के प्रति अभिभावकों में खासा रोष है

(फोटो;  भूपेंद्र सिंह नूरटा smc प्रधान जुब्बड़)

सीनियर सेकेंडरी स्कूल जुब्बड़ के एसएमसी प्रधान भूपेंद्र सिंह नुरटा ने बताया कि स्कूल में उक्त सभी पद काफी समय से खाली पड़े हुए है जिनको भरने के लिए सरकार और विभाग कोई दिलचस्पी नही ले रहा है, नुरटा ने बताया मामला प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग के ध्यान में कई बार ला चुके है लेकिन एसएमसी द्वारा भेजे गए प्रस्तावों पर कोई कार्यवाही नही की जिस कारण बच्चो का भविष्य खराब हो चुका है, नुरटा ने चेतावनी दे कर कहा है अगर विभाग अब भी नही जागा तो मजबूरन अभिभावकों को विभाग और सरकार के विरुद्ध सड़क पर उतरना पड़ेगा मुख्य मंत्री ठाकुर जय राम के ध्यान में जुब्बड़ के सभी अभिभावकों ने मामला ला कर रिक्त पदों को तुरन्त प्रभाव से भरे जाने की मांग की है।

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …