चौपाल के बमटा स्कूल में वर्षों से रिक्त चल रहे है शिक्षकों के पद

कमल शर्मा

 सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
21 सितम्बर2019 टाइम: 08.35 pm
चौपाल के बमटा स्कूल में वर्षों से रिक्त चल रहे है शिक्षकों के पद
चौपाल(cnbन्यूज़4)ब्यूरो:-चौपाल जिला परिषद बमटा वार्ड का सीनियर सेकेंडरी स्कूल बमटा कहने को तो पलस10+2 स्कूल है लेकिन यहाँ का स्कूल अध्यापको के रिक्त पदों के चलते कई सालों से जूझ रहा है
(स्केच फोटो———- सिचवेशन)
कांग्रेस की सरकार में भी यही हाल था लेकिन भाजपा की वर्तमान सरकार के रहते भी “बमटा”स्कूल को सरकार आज दिन तक खाली पदों पर कोई शिक्षक नही भेज सकी, जिस कारण यहाँ पढ़ाई करने वाले छात्रो का भविष्य शिक्षकों के खाली पदो के कारण खराब हो चुका है,
बमटा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में
रिक्त पद इस प्रकार है:-
1 टीजीटी नॉन मैडिकल, 1 पद रिक्त
2 हिंदी स्वीकृत पोस्ट(1)रिक्त पद 1
3इंग्लिश स्वीकृत पोस्ट(1)रिक्त पद1
(3)इकनॉमिकस स्वीकृत पोस्ट(1)रिक्त 1
(4)कैमिस्ट्री स्वीकृत पोस्ट(1)रिक्त पद1
(5) फिजिक्स स्वीकृत पोस्ट(1) रिक्त 1
(6)पियन का स्वीकृत पद(1) रिक्त 1
गौर तलब है इतने ही पद है सारे खाली है जाहिर है बमटा स्कूल इस वखत जो स्थिति झेल रहा है शिक्षा विभाग लगता है इस समस्या को हल ही नही करना चाहता है ?
सीनियर  सेकेंडरी स्कूल बमटा  के छात्र और अभिभावक बहुत बड़ी परेशानी झेल रहे है जिस की चिंता यहाँ किसी को नही है अभिभावक और छात्र समस्या को लगातार उठाते आ रहे है लेकिन शिक्षा विभाग और सरकार  में बमटा के अभिभावकों की कोई सुनवाई नही हो रही है
सीनियर सेकेंडरी स्कूल बमता के एसएमसी अध्यक्ष अजय नामटा ने बताया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लम्बे समय चल रहे खाली पदों को ले कर शिक्षा विभाग सरकार और चुने हुए प्रतिनिधियो से हर बार मांग करते आ रहे है लेकिन रिक्त पदों को अभी तक नही भरा गया है जिस कारण छात्रो का भविष्य खराब हो चुका है एसएमसी अध्यक्ष ने सरकार से अनुरोध किया है जनहित में  मे रिक्त पदों तुरन्त प्रभाव से भरा जाए

Check Also

शिक्षा मंत्री ने किया चनैर विद्यालय के मेहर सिंह चौहान ब्लॉक का लोकार्पण

गुणात्मक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर दिया जा रहा बल – शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री ने …