जुब्बल आई सीडीएस विभाग ने डिग्री कॉलेज में लगाया कैम्प

कमल शर्मा

  Cnbnews4himachal

जुब्बल आई सीडीएस विभाग ने डिग्री कॉलेज में लगाया कैम्प

।-
जुब्बल/ चौपाल(20सितम्बर)ब्यूरो:-आईसीडीएस विभाग जुब्बल ने डिग्री कालेज सरस्वती नगर में आई सीडीएस प्रोजेक्ट जुब्बल की सुपरवाइजर कॉम प्रोटेक्शन ऑफिसर सुनीता सुराजटा की उपस्थिति में पोषण अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच को ले कर एक जागरूकता कैम्प लगाया  जिस में एनीमिया और कुपोषण को ले कर जानकारी दी गई  इस कैम्प में डिग्री कॉलेज के छात्रों स्टाफ और स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर और कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा
    इस मौके सुपरवाइजर सुनीता सुराजटा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हैल्थ टॉक और एचबी टेस्ट को ले कर समय समय पर जागरूकता कैम्प आई सीडीएस विभाग जुब्बल द्वारा कई जगह लगाए जा चुके है उहोंने कहा कि मुख्य उद्देश्य एनीमिया और कुपोषण को ले कर जागरूक करना है सुनीता ने एनीमिया के लक्षण में तुरंत मेडिकल जांच जरूरी है, बताया नजदीक के मेडिकल केंद्र में सम्पर्क करे कुपोषण को ले करके जागरूक किया। सुनीता ने एनीमिया होने के कारण भी बताए संतुलित पोषहार लेने की जरूरत पर बल दिया उन्होंने इस मौके बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के बारे में भी बताया जानकारी दी इसी तरह का कैप सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरस्वती नगर में भी लगाया गया था
इस मौके उनके साथ कैम्प में वीना शर्मा, राजमा नलवा,सुषमा चौहान, जयकला, अनिता और मंजु विशेष रूप से उपस्थित रही।
फोटो : सुनीता सुराजटा और अन्य सरस्वती नगर में कार्यक्रम के मौके

Check Also

उप मुख्यमंत्री ने एचआरटीसी के संग्रहालय एवं वाल ऑफ हॉनर का किया शुभारंभ

उप मुख्यमंत्री ने एचआरटीसी के संग्रहालय एवं वाल ऑफ हॉनर का किया शुभारंभ स्वर्ण जयंती …