चमन नायक/उत्तराखंड
Cnbnews4himachal
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महेन्द्रथ में निकली जागरूकता रैली

महेन्द्रथ(20 सितम्बर)ब्यूरो:-त्यूनी से लगभग 8 किमी दूर महेन्द्रथ गांव में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ आईसीडीएस विभाग के चलते कार्यक्रम को ले कर एक जागरूकता रैली निकाली गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अंजना कुमारी,मंजु कुमारी के मार्गदर्शन पर महेन्द्रथ के जूनियर हाईस्कूल के छात्रों और स्कूल स्टाफ ने इस रैली को सफल बनाया स्कूल के हेडमास्टर जयपाल की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली निकाली गई इस मौके स्कूल के छात्रों ने रैली निकाली और लोगो को जागरूक किया और स्कूल स्टाफ के अरविंद राणा,सरिता कुमारी,संकृत कुमारी, तुला राम जोशी , इस मौके मौजूद रहे। गांव में सोनू नायक,मोनू ढोबाल, विनोद नायक, सैन सिंह चौहान, यशपाल चौहान, सनी नायक,ने इस रैली को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया,

फोटो:— बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
CNB News4 Himachal Online News Portal