शिक्षा मंत्री ने कहा  सीमा काॅलेज के लिए दो करोड़  की राशि उपलब्ध करवाई गई थी

कमल शर्मा

Cnbnews4himachal

शिक्षा मंत्री ने कहा  सीमा काॅलेज के लिए दो करोड़  की राशि उपलब्ध करवाई गई थी

चौपाल(19 सितम्बर,)ब्यूरो:-
युवा उत्सव युवाओं में परस्पर सामजस्य, सौहार्द और सहयोग की भावना में वृद्धि करता है, यह विचार आज शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रोहड़ू के राजकीय महाविद्यालय सीमा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के ग्रुप-2 यूथ फेस्टिवल के समापन अवसर पर व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि युवा उत्सवों का उद्देश्य जहां कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देना है, वहीं इससे विद्यार्थी में अध्ययन के अतिरिक्त सांस्कृतिक एवं विविध कला व साहित्य की क्षमताओं का विकास होता है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीमा काॅलेज के लिए रूसा के तहत दो करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई थी, ताकि काॅलेज भवन का निर्माण तथा यहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भी युवा विकास तथा कलाओं के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए भी विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं। प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा को गुणात्मक एवं रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। विशेषकर छात्राओं को उनके घरद्वार पर शिक्षा उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि सीमा काॅलेज के लिए काॅमर्स लैब स्वीकृत किया गया है, इससे स्थानीय छात्र लाभान्वित होंगे।
उन्होंने छात्र एवं छात्राओं को नियमित बस सेवा की उपलब्धता की मांग के लिए उपमंडलाधिकारी रोहड़ू को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने काॅलेज में खाली पड़े पदों को जल्द भरने का आश्वासन दिया तथा सीमा काॅलेज के भवन के निर्माण को भी तुरंत पूर्ण करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से सीमा काॅलेज में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 51 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि युवा उत्सव में प्रदेशभर के 45 महाविद्यालयों के 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि संगीत की सेमी क्लासिकल व क्लासिकल लोक गीत प्रतियोगिताएं इस उत्सव के तहत आयोजित की गई। ये युवा उत्सव 16 सितम्बर को आरंभ हुआ था। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बलदेव रांटा, भाजपा प्रत्याशी शशी बाला, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति प्रो. सुनील गुप्ता, संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ. प्रमोद चैहान, एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा, प्रधानाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्याय सीमा डाॅ. बृजेश चैहान एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

 

फोटो : रोहडू सीमा डिग्री कालेज में शिक्षा मंत्री एक कार्यक्रम के मौके

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …