रबीना आर्य/ चमन नायक
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
डिग्री कालेज त्यूनी में निर्वाचित छात्रों ने ली शपथ

त्यूनी/ मेन्ध्रथ(09सितम्बर)ब्यूरो:- उत्तराखंड के देहरादून जिला के अंतर्गत त्यूनी डिग्री कालेज में निर्विरोध छात्र संघ निर्वाचन के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया डिग्री कालेज की प्रिंसिपल अंजना श्रीवास्तव ने छात्रो को शपथ दिलाई, शपथ लेने वाले छात्रों में मनोज कुमार रक्षा कुमारी अरविंद आर्य पंकज कुमार दीक्षा कुमारी विशाल एवं प्रवेश को क्रमशः अध्यक्ष उपाध्यक्ष महासचिव सह सचिव कोषाध्यक्ष तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि की शपथ दिलाई । कार्यक्रम के दौरान छात्रसंघ प्रभारी एवं निर्वाचन अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए समस्त छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य को बधाई दी इस अवसर पर मंजू गौतम डॉक्टर सतीश चंद्र डॉ मीनाक्षी कश्यप डॉक्टर प्रवेज आलम विपिन कुमार तिवारी सचिन शर्मा नेपाल सिंह संदीप तोमर सुनील कुमार एवं हुकम सिंह आदि उपस्थित रहे चुने गये छात्रों ने महाविद्यालय की समस्याओं का निराकरण करने हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया इस मौके स्कूल की प्रिंसिपल अंजना श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में छात्रों को आशीर्वाद दिया।

फोटो……. cnb न्यूज़4 हिमाचल
CNB News4 Himachal Online News Portal