चौपाल के झिकनीपुल विंगज पब्लिक स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

डीडी जंसटा

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल

झिकनीपुल विंगज पब्लिक स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित

नेरवा(05सितम्बर)ब्यूरो:-विंग्स पब्लिक स्कूल झिकनीपुल में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।गुरु शिष्य परमात्मा का प्रतीक ये पर्व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पावन जयंती के रूप मे भी मनाया जाता है,जोकि शिक्षाविद के साथ साथ दर्शनीक भी थे, बच्चों से उन्हें बहुत लगाव था।प्राथमिक विग्स पब्लिक स्कूल झिकनीपुल के छोटे छोटे बच्चों के द्वारा कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से किया गया।पहाड़ी,पंजाबी,राजस्थानी ,पॉप सांग,देश भक्ति,चुटकुले, भाषण के साथ ही हिमाचल व भारत की समूची संस्कृति को प्रदर्शित करने की भरसक कोशिश बच्चों के द्वारा की गई।इस मौके स्कूल के मुख्य अध्यापक देवेंद्र शर्मा, गीता एन टी टी,शालू मोगटा पी आर टी,मिस कमलेश पी आर टी ,मिस त्रिपिका कुमारी,टी आर पी,केवला देवी peon एस एम सी ,अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने बतौर मुख्यातिथि पहुंचे विंग्स कम्प्यूटर सेंटर के मालिक विनोद जस्टा का गर्मजोशी से स्वागत किया।अपने सम्बोधन में जस्टा ने सभी का आभार प्रकट किया, बच्चों को आशिर्वाद व दान स्वरूप 2100 रुपये की धनराशि भेंट की। ।

फोटो झिकनीपुल पुब्लिक स्कूल

फोटो — पब्लिक स्कूल झिकनीपुल

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …