चौपाल क्षेत्र के सिविल अस्पताल पीएचसी और डिस्पेंसरीज के लिए मिला 90 लाख से अधिक बजट

कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़ 4 हिमाचल
     27अगस्त 2019

चौपाल क्षेत्र के सिविल अस्पताल  पीएचसी और डिस्पेंसरी के लिए मिला 90 लाख से अधिक बजट

चौपाल: चौपाल क्षेत्र के  सिविल अस्पताल डिस्पेंसरी  स्वास्थ्य केंद्र के लिए  चौपाल को  90 लाख से  अधिक का  बजट मिला है व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अन्य सुविधाओं के लिए  प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम राम ने  चौपाल के लिए बहुत बड़ी सौगात दी है ———————-cnbnews4himachal.com       ब्यूरो रिपोर्ट……
 चौपाल :-(कमल शर्मा) —चौपाल के समाजसेवक नरेश दस्टा ने प्रदेश की वर्तमान सरकार का चौपाल क्षेत्र के लिए  स्वस्थ्य के क्षेत्र में विकास के लिए  90 लाख से अधिक का बजट दिए जाने के लिए विधानसभा क्षेत्र चौपाल में प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर व प्रदेश के स्वास्थ मंत्री  विपिन परमार व स्वास्थ विभाग के सभी उच्चतम अधिकारियों का अपनी व समस्त चौपाल क्षेत्र के आम जनमानस की और से  हार्दिक आभार व धन्यवाद प्रकट प्रकट किया है।
 नरेश दस्टा ने बताया चौपाल क्षेत्र के नेरुवा अस्पताल के लिए 75 लाख से ऊपर, पीएचसी झीना के लिए 7 लाख से ऊपर व कुपवी क्षेत्र की पीएचसी  नोरा-बोरा के लिए 8 लाख रुपये से ऊपर की धनराशी प्रदान की जो एक-दो दिन के भीतर विभाग को दी जाएंगी व जल्द ही कुपवी अस्पताल के लिए भी धनराशि दी जाएंगी जिससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में आ रही समस्याओं से आम लोगों को राहत मिलेगी  नरेश दस्टा ने  कहा कि प्रदेश सरकार से आगे भी आग्रह  रहेगा  ऐसे ही चौपाल क्षेत्र की समस्याओं का समाधान सरकार करती रहे

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …