कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
5अगस्त 2019
थरोच की आंगनबाड़ी केंद्र शिरगुली में मनाया स्तनपान दिवस

चौपाल:(सीएनबी4):- चौपाल उपमंडल के अंतर्गत दूरदराज क्षेत्र इलाका थरोच के आंगनवाड़ी केंद्र शिरगुली में विश्व स्तनपान सप्ताह स्तन पान दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके यहां महिला मंडल समाज सेवी संस्थाएं पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधियों स्वयं साहिता समूह महिलाओं एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों ने भाग लिया
आयोजित समारोह में आईसीडीएस विभाग के आंगनवाड़ी
केंद्र शिरगुली की आंगनबाडी कार्यकर्ता रंजना डोगरा ने स्तनपान दिवस की विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया स्तनपान सभी प्रकार के कुपोषण की रोकथाम करता है बताया मां का दूध शिशुओं के लिए प्राकृतिक, प्रकृति की तरफ से उत्तम देन है। इससे मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है शिशु के लिए मां का दूध सर्वोत्तम आहार है मां का दूध बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है स्तनपान माँ का दूध बच्चे के शरीर मे 6 महीने सभी आवश्यक पोषक तत्व एवं ऊर्जा प्रदान करता है स्तनपान माता के दूध से नवजात शिशु का बेहतर मानसिक विकास होता है बच्चे के लिए जो बहुत जरूरी है
रंजना डोगरा ने कहां स्तनपान माता का दूध बच्चे की छाती में स्वास जैसी परेशानियों से सुरक्षा प्रदान करता है । माँ का दूध दस्त और पेट में गड़बड़ से सुरक्षा प्रदान करता है इसके उपरांत आंगनबाड़ी केंद्र में
एएलएमएससी और वीएचएनडी की बैठक भी हुई तथा गर्भवती धात्री महिलाओं और 6 – 3 वर्ष के बच्चों को टीएचआर भी दिया गया।

फोटो: स्तनपान सप्ताह के मौके