सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
कमल शर्मा/डीडी जंसटा
—–30- जून 2019
चौपाल में खेलकूद प्रतियोगिता नामी टीमें ले रही है भाग
चौपाल : चुड़ेश्वर स्पोर्ट्स एवं कल्चर क्लब चौपाल द्वारा चौपाल में आयोजित समर फ़ेस्टिवल का विधायक बलबीर वर्मा ने विधिवत शुभारम्भ किया,
इस उत्सव में कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देश की मशहूर टीमें हिस्सा ले रही हैं। वॉलीबाल में पंजाब पुलिस, एचएसआईडीसी पंचकूला, मस्ताना साहिब संगरूर, रेलवे, हरियाणा पुलिस व अमरगढ़ आदि हिस्सा ले रही है, जबकि कबड्डी में मलोया कोचिंग सेंटर चंडीगढ़, स्पोर्ट्स क्लब ऊना, नालागढ़, साईं हॉस्टल बिलासपुर, शास्त्री एकेडमी सोनीपत, चंडीगढ़ एसोसिएशन, हिमाचल सचिवालय व एसीपीएसईबी हिमाचल की टीमें भाग ले रही है। समापन अवसर पर चौपाल समर फ़ेस्टिवल के मुख्य अतिथि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह होंगे। इसके अलावा लोगों के मनोरंजन के लिए स्टार नाईट का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के सुरों के सरताज हेमंत शर्मा, कृतिका तनवर, डा0 मदन जालटा तथा मिस्टर डोनी अपनी जादुई आवाज से क्षेत्र की जनता भरपूर मनोरंजन किया,
दुसरे दिन आयोजित वॉलीबॉल लीग प्रतियोगिता में पंजाब पुलिस ने अमरगढ़ को, एचएसआईडीसी ने हरियाणा पुलिस को, उतर रेलवे ने मस्ताना साहिब को तथा हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को हराया,
मुख्य अतिथि विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र के लिए सबसे अधिक पांच सौ करोड़ की धनराशि विकासात्मक कार्यों के लिए सवीकृत की गई है, उन्होंने कहा कि सभी 64 पंचायतों को पक्की सड़क सुविधा से जोड़ा जायेगा, उन्होंने ने लोकसभा चुनाव में जिला शिमला में चौपाल से सबसे अधिक लीड देने पर चौपाल वासियों का आभार जताया,
इस मौके एसडीएम चौपाल अजीत भारद्वाज, चुड़ेश्वर स्पोर्ट्स एवं कल्चर क्लब चौपाल के प्रधान देवदत्त शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगत राम शर्मा, चुड़ेश्वर स्पोर्ट्स एवं कल्चर क्लब के उपाध्यक्ष सीताराम ठाकुर, , एसडीओ पीडब्ल्यूडी चौपाल जय राम ठाकुर, प्रधान परिषद चौपाल के अध्यक्ष लाल सिंह पोटन, प्रधान ग्राम पंचायत चांजू-चौपाल उषा गजटा, अरुण ठाकुर, , हरी शर्मा, मोहन केस्टा, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
फ़ोटो: विधायक का स्वागत करते वखत