चौपाल डीएवी पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता आयोजित

    (कमल शर्मा)
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
●चौपाल डीएवी स्कूल में फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता आयोजित
—-28जून 2019
●चौपाल: डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित  की गई जिसकी अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवक दीपक चंदेल ने की इस मौके स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने फैंसी ड्रेस के माध्यम से काफी कुछ समझाने का प्रयास किया बच्चों ने चाचा नेहरू नरेंद्र मोदी झांसी की रानी जैसी  ड्रेस पहनकर पेश की गई प्रस्तुति काफी मनमोहन थी  उपस्थित अभिभावक एवं छात्रों ने बच्चों की प्रस्तुति से प्रभावित होकर कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की इस मौके आयोजित प्रतियोगिता में फैंसी ड्रेस के मुकाबले में पहले स्थान पर
प्री नर्सरी की आश्रीया (प्रथम ) तथा आसवी व रिववंश दूसरे स्थान पर जबकि अवंतिका तीसरे स्थान पर रही वही नर्सरी में वैष्णवी प्रथम व सेलज दूसरे व यशस्वी तीसरे स्थान पर रही। केजी वर्ग में काव्यांश प्रथम ,रिज़वान द्वितीय व लक्षित तीसरे स्थान पर रही। इस मौके स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने अच्छी प्रस्तुति के लिए स्कूल स्टाफ को बधाई दी उन्होंने कहा डीएवी स्कूल पढ़ाई के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान पर भी ध्यान देने का प्रयास कर रहा है उन्होंने छोटे बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसी स्पर्धा में बढ़-चढ़कर भाग ले इस मौके मुख्य अतिथि दीपक चंदेल ने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया समारोह में डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा

फोटो: चौपाल डीएवी के छोटे छोटे बच्चे

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …