नेरवा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके विभिन्न स्कूलों द्वारा कार्यक्रम आयोजित

(डीडी जंसटा)

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 

■नेरवा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न स्कूलों द्वारा कार्यक्रम आयोजित

21जून2019

नेरवा(चौपाल) : सीएनबी4-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नेरवा कॉलेज के ग्राउंड में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

जिसमे आर्ट ऑफ़ लीविंग शिक्षिका सरिता क्रास्टा के नेतृत्व में  सैंकड़ों लोगों ने सुबह छह बजे से आठ बजे तक योगा के विभिन्न आसनों के माध्यम से खूब पसीना बहाया ! योगा के इस कार्यक्रम में नेरवा के सभी स्कूलों के छात्रों व स्टाफ सहित कई स्थानीय लोग शामिल रहे ! कार्यक्रम में जाखू पब्लिक स्कूल,हिमालयन पब्लिक स्कूल,सरस्वती विद्या मंदिर,एसडी पब्लिक स्कूल,हिमाद्रि पब्लिक स्कूल व नेरवा पब्लिक स्कूल नेरवा के छात्रों ने भाग लिया व नेरवा बाजार में रैली निकाल कर योग का सन्देश दिया ! सरिता क्रास्टा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योगा आज की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है ! योगा से शारीरिक,मानसिक,बौद्धिक विकास के साथ साथ शरीर निरोग रहता है ! योग आत्मा को परमात्मा से मिलाने का एक साधन है व यह मनुष्य के चित को शांत कर रोगमुक्त करता है ! योग के माध्यम से हिरदय रोग,उच्च रक्तचाप व मधुमेह जैसी जानलेवा बिमारियों से बचा जा सकता है ! उन्हों ने कहा कि योगा का मूल मन्त्र ही योग भगाये रोग है ! उन्हों ने कहा कि आज योग के महत्व को पूरा विश्व मान चूका है व पश्चिमी देशों सहित दुनिया के सभी देशों में योग को जीवन का हिस्सा बना कर अपनाया जा चूका है !

  •  इस अवसर पर नेरवा स्कूल की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा ममता तेगटा ने छात्रों को योग का महत्व बताया ! उन्होंने सभी छात्रों से योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया !  

Check Also

बॉबी  शूरटा बनी करुणामूलक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष

बॉबी  शूरटा बनी करुणामूलक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष शिमला/चौपाल: करुणामूलक संघ का चुनाव  प्रदेश अध्यक्ष …