(ब्यूरो रिपोर्ट)
■सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
कुल्लूू में प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त 36 की मौत 34 घायल
20जून 2019
■सीएनबी न्यूज़4हिमाचल(ब्यूरो रिपोर्ट) प्रदेश के कुल्लू जिला के अंतर्गत बंजार के ब्योट के पास एक प्राइवेट बस गहरी खाई में जा गिरी, प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में 36 लोगों की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है 34 लोग इस दुर्घटना में घायल बताए जा रहे है, हादसे में 27 लोगो की मौका पर मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है, हादसा इतना भयानक हुआ बस के परखच्चे उड़ गए है बस ओवर लोड थी काफी सवारियां बस में सवार थी बताया जा रहा हैं अधिक तर छात्र इस बस में बैठे थे जो अपने गंतव्य तक पहुचने से पहले ही इस हादसे के शिकार हो गए है
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी और क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया सरकार की तरफ से प्रभावित परिवारो को हरसंभव सहायता करने को कहा है, हादसे के बाद से कुल्लू सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर है