डीएवी सहित नेवल टिककरी, चौपाल सराह धबास में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

कमल शर्मा/जोगीराम चौहान/संजीव शर्मा
Cnbnews4himachl
चौपाल/नेवल टिककरी
■विश्व पर्यावरण दिवस पर चौपाल में हर जगह स्कूलो में कार्य क्रम
चौपाल/नेवल टिककरी/सराह:(cnb4)चौपाल उपमंडल के अंतर्गत सभी जगह स्कूलों में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौपाल, धबास, सराह में विश्वास पर्यवरण दिवस के मौके कार्यक्रम आयोजित किए गए पर्यावरण को बचाए जाने के लिए शपथ ली गई
■■■■
(चौपाल डीएवी) ■उधर चौपाल डीएवी स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस स्कूल प्रधानाचार्य राकेश कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया

इस मौके छात्रो ने रैली निकाली और नारे और स्लोगन के माध्यम से पर्यवरण के प्रति लोगो को जागरूक किया,
■नेवल टिककरी/जोगीराम चौहान
नेवल टिककरी(cnb4) चौपाल के दूरदराज क्षेत्र के प्राईमरी स्कूल टिककरी में विश्व पर्यावरण दिवस स्कूल के हेडमास्टर सुरेश चौहान की अध्यक्षता में मनाया गया

  1. J बच्चो ने रैली निकाली और जागरूक किया इस मौके सुरेश चौहान ने कहा कि बढ़ रहे पर्यवरण के खतरों को कम करने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करे और पेड़ पौधों को नष्ट न करे■

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …