(कमल शर्मा)-चौपाल 30-5-19
CNBNews4Himachal
चौपाल डीएवी पब्लिक स्कूल में नशे पर तंबाखू निषेध दिवस मनाया
■चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित■
चौपाल:(cnb4) चौपाल डीएवी पब्लिक स्कूल नशे के खिलाफ अपना अभियान काफी पहले से चलाए हुए है इसी कड़ी में स्कूल ने नशे पर चित्र कला परतयोगिता की “तंबाखू”से होने वाले स्वास्थ्य के नुकसान पर स्कूल में नशे पर तंबाखू दिवस मनाया
और इस अवसर पर एक प्रतियोगिता आयोजित की गई और जिस में स्कूल के चारों सदन ने भाग लिया प्रतियोगिता में छात्रों ने चित्र कला के माध्यम से नशे पर तंबाखू के दुष्प्रभाव के बारे में बताने का प्रयास किया, इस प्रतियोगिता में पहला स्थान तुषार चौहान (विवेकानंद सदन) ने हासिल किया, दूसरे स्थान पर हिमांशु(श्रद्धानंद सदन) को मिला,तथा तीसरे साथ पर प्रकृति श्रद्धानंद हाउस रहा,
इस मौके स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने कहा समाज के हर ब्यक्ति को नशे से दूर रहना चाहिए तभी एक अच्छे समाज की संरचना संभव हो सकती है उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहना की हिदायत दी, उन्होंने तंबाखू से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी, स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने सभी बच्चों से आव्हान किया कि वे आसपास के लोगों को-समय समय पर जागरूक करें और तंबाकू जैसे पदार्थ से होने वाले नुकसान से अवगत कराएं प्रिंसिपल राकेश कुमार ने स्कूल के कक्ष्षा 10वी के अच्छे परिणाम के लिए भी स्टाफ को इस मौके बधाई दी जानकारी दी स्कूल समय-समय पर नशे के खिलाफ इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है इससे समाज को लाभ मिलेगा,
फोटो: चौपाल डीएवी के छात्र प्रतियोगिता में भाग लेते हुए