डीडी जंसटा/कमल शर्मा
Cnbnews4Himacha
चौपाल के झमराड़ी बैरियर पर पुलिस ने पकड़ी अफीम की बड़ी खेप
नेरवा/चौपाल(cnb4)-28मई19: चौपाल मुख्यालय से 35 किमी दूर झमराड़ी बैरियर पर एक चेकिंग के दौरान पुलिस ने बस में सवार नेपाली मूल के युवकों से अफीम की एक बहुत बड़ी खेप 3किलो 884 ग्राम अफीम पकड़ी और इस मामले में पुलिस ने दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार किया है यह मामला उस वखत पेश आया जब हरिद्वार से आ रही एच आरटीसी की बस हरिद्वार वाया चौपाल शिमला जा रही थी प्राप्त जानकारी के अनुसार झमराड़ी पुलिस बैरियर पर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नेरवा थाने और बैरियर में तैनात संयुक्त पुलिस टीम के सदस्य मुख्य मुख्य आरक्षी अंकुश राणा लोकेन्द्र,एलएचसी सुरेश शर्मा,आरक्षी बुद्धि सिंह,सुभाष व सुधीर बैरियर पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे ! इस मध्य हरिद्वार से शिमला जाने वाली बस संख्या एचपी 63 ए/ 2649 को रोक कर तलाशी ली जा रही थी कि इस दौरान दो नेपाली युवक पुलिस टीम की कार्रवाई को देख कर बुरी तरह हड़बड़ा गए ! पुलिस ने जब उनके सामान की तलाशी ली तो एक बैग में छुपा कर रखी गई तीन किलो 884 ग्राम अफीम बरामद की गई ! दोनों युवकों को नेरवा थाने लाया गया है
व पुलिस आगामी जांच में जुट गई है ! जांच में यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नशे की इतनी बड़ी खेप कहाँ से लाइ गई है व इसे कहाँ पंहुचाया जाना था ! दोनों आरोपित नेपालियों के खिलाफ नेरवा थाने में एनडी एंड पीएस की धार 18 – 61 – 85 के तहत मामला दर्ज कर आगामी तफ्तीश प्रारम्भ कर दी गई है ! आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा ! बरामद की गई अफीम की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है ऐसा माना जा रहा है कि यह नेपाली शातिर इस खेप को नेपाल से लेकर आये थे व जिला शिमला के ही किसी क्षेत्र में किसी माध्यम से इसे किसी बड़े तस्कर तक पंहुचाया जाना था ! गौरतलब है कि सेब सीजन शुरू होने से पहले क्षेत्र में हजारों नेपाली आते हैं,जिनमे से कुछेक सेब सीजन में काम करने की आड़ लेकर इस तरह के धंधों को अंजाम देते हैं ! बीते साल भी ठियोग क्षेत्र में ऐसे कई नेपाली नशे की खेप के साथ धरे जा चुके हैं , चौपाल के डीएसपी संतोष शर्मा का मामले को ले कर कहना कहना है कि नशेे के के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है ऐसेे मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा डीएसपी संतोष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है