धबास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगा जागरूकता शिविर

(कमल शर्मा)
Cnb news4 himachal
चौपाल के धबास स्कूल में मतदान के लिए जागरूकता अभियान
चौपाल:(सीएनबी न्यूज़4)4मई19 चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सीनियर सेकेंडरी धबास में निर्वाचन अयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नोडल अधिकारी सुरेंन भीमटा की अध्यक्षता में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकताअभियान चलाया गया इस मौके विस्तार से बताया गया पिछले चुनाव में मतदान 44 फीसदी से ज्यादा नही हुआ है चौपाल निर्वाचन क्षेत्र में कम मतदान को बढ़ाने के लिए छत्रों को प्रेरित किया गया कि वे मतदाताओं को घरों से बाहर ले कर निकलने और 19 मई को अपनी भगीदारी दर्ज करें । कहा कि सभी अपने घरों औरआसपास प्रचार करे और मतदान का महत्व समझाए , जितना ज्यादा मतदान होगा देश की सरकार बनाने में मतदाताओं की उतनी ही ज्यादा भगीदारी होगी इस मौके नारा लेखन भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । स्कूल के छात्रों ने नारा लेखन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया । इस मौके नोडल अधिकारी सुरेंन भीमटा,सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल अश्वनी
लोथटा, लेक्चर राय सिंह चौहान, वीना शर्मा, अमित कुमार,कुलदीप शर्मा, सतीश शर्मा, सुनील शर्मा, सुनीता जस्टा, अनिता, बीएलओ बिंदी ठाकुर, पँचायत प्रधान,भोपिंदर ठाकुर, पँचायत सदस्य तारा देवी , सुरेंदर ठाकुर ,बनू देवी सहित अन्य प्रतिष्ठत ब्यक्ति मौजूद थे।

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …