चौपाल में तेज तूफ़ान पेड़ गिरने से भवन बचा कार आई चपेट में
(कमलशर्मा)
●●●●
चौपाल:-चौपाल मुख्यालय पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय परिसर के समीप एक पेड़ के गिरने से यहाँ पहले से पार्क की हुई लाल रंग की कार को नुकसान पहुचा है, ये घटना चौपाल में सायंकाल मंगलवार को आए तेज तूफान के चलते घटना घटी है। गनीमत है मंगलवार को छुटी का दिन था परिसर अक्सर लोगो से भरा रहता था जानी नुकसान होने से बचाव हो गया।
कबिले गौर है यही से रेस्टहाउस और कॉलोनी का क्रासिंग मार्ग है लोगों का यही से आना जाना रहता है घटना के समय कोई यहाँ से नही गुजरा वरना बड़ा हादसा हो जाता
चौपाल नगरपंचायत में इस तरह के जमीन छोड़ चुके पेड़ और सूखे पेड़ गिरने के इंतजार में जगह जगह खड़े है और लेकिन मानव सुरक्षा को ले कर इन खतरनाक पेड़ो पर किसी का ध्यान नही जा रहा है जाहिर है इस तरह के सूखे और जमीन छोड़ चुके वृक्ष हादसों को दावत दे रहे है