Cnbnews4himachal.com
20अप्रैल2025
नेरवा/चौपाल:-चौपाल उपमंडल के अंतर्गत रविवार को नेरवा मीन्स मुख्य मार्ग पर राणा क्यार के समीप एक कार एचपी08सी-5011 दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार दो व्यक्तियों को हालकी चोटे आई है जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया दुर्घटना में घायल केदार रांटा और सोहन दत्ता दोनो खतरे से बाहर है। दुर्घटना के कारण का पता नही चला है पुलिस ने मौका जायजा ले कर आगे की कार्यवाही शुरू की है दोनों ब्यक्ति थरोच(चौपाल) के रहने वाले है एक शिक्षक पद से सेवानिवृत्त है दोनों ही शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े है। ये दुर्घटना जिला शिमला के चौपाल क्षेत्र में घटित हुई है।
CNB News4 Himachal Online News Portal


