Breaking News

चौपाल में रविवार को 3 घण्टे बिजली रहेगी बंद

चौपाल में रविवार को 3 घण्टे बिजली रहेगी बंद
कमलशर्मा
चौपाल: विद्युत विभाग के  सहायक अभियंता हिमांशु शर्मा ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है रविवार 6 अप्रैल को चौपाल में बिजली सुबह 10:00 बजे से दिन के 1:00 बजे तक बाधित रहेगी उन्होंने कहा इस दौरान देवत खद्दर सराहा खगना धबास,आदि स्थानों पर बिजली बंद रहेगी और उधर आगे  नेरवा विद्युत उपमंडल में पूरे क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी स्मार्ट मीटर की इंस्टॉलेशन के चलते 66 केवी स्टेशन से  3 घण्टे का शटडाउन लिया गया है विभाग ने इस दौरान बिजली बंद रहने के कारण होने वाली असुविधा के लिए सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है

 

Check Also

उपायुक्त ने कलाकारों को बेहतर प्रदर्शन के लिए किया प्रोत्साहित

उपायुक्त ने कलाकारों को बेहतर प्रदर्शन के लिए किया प्रोत्साहित शिमला 24 जनवरी:-उपायुक्त शिमला अनुपम …