नेरवा में शराब की बड़ी खेप पकड़ी पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम तेज

 

(कमल शर्मा/डीडी जंसटा) 
CNBNews4HimaChal 29अप्रैल 19
  • नेरवा:(चौपाल) पुलिस थाना नेरवा के अंर्तगत पुलिस ने शराब की खेप पकड़ने बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है यह मामला उस वखत पेश आया जब नेरवा पुलिस ने एक रेंडम चेकिंग के दौरान दो अलग अलग मामलों में यह कार्यवाही की है  पुलिस ने एक हेयर सैलून में दबिश देकर साठ पेटी अवैध शराब की बरामद कर दो लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 39 ( 1 ) ऐ के तहत मामला दर्ज किया है ! यही एकऔर मामले में
एसएचओ नेरवा प्रदीप ठाकुर की अगवाई में एएसआई मदन शर्मा,हेड कांस्टेबल अंकुश,संजय,कांस्टेबल मनोज तोमर एवं प्रवेश ठाकुर की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नेरवा बाजार में चल रही हिना हेयर कटिंग सैलून में दबिश देकर वहां से बीस पेटी विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी व चालीस पेटी देसी शाराब की बरामद कर दो लोगों के खिलाफ नेरवा थाने में मामला दर्ज किया है ! पुलिस ने अवैध शराब रखने के आरोप में शाहरुख़ खान,गांव बहेट,जिला सहारनपुर,उत्तर प्रदेश एवं दिनेश चौहान गाँव मिण्डा ग्राम पंचायत मुंडली,तहसील नेरवा,जिला शिमला के खिलाफ मुकदमा दायर कर आगामी जांच शुरू कर दी है ! डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है !  बरामद की गई शराब में संतरा पैराडाइज़ देसी ब्रांड की 480 बोतल,120 हाफ,अफसर चॉइस के  24 हाफ,अफसर चॉइस के 288 पव्वे,ब्लेंडर प्राइड की 48 बोतल,मास्टर ब्लेंड के 24 हाफ व रॉयल स्टेग के 144 पव्वे शामिल हैं ! इसके अलावा एक अन्य मामले में पुलिस ने थरोच में समर सिंह पुत्र अनंत राम से भी चार बोतल अवैध देसी शराब बरामद की है !

Check Also

प्रदेश सेब उत्पादक संघ का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला

प्रदेश सेब उत्पादक संघ का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो शिमला:सेब उत्पादक संघ …