
चौपाल के पुलबाहल क्षेत्र में सुल्फा पकड़ा एक गिरफ्तार
चौपाल:चौपाल पुलिस थाना के अंतर्गत पुलबाहल के चोरवा धार के एक ब्यक्ति के पास पुलिस द्वारा 47.800 ग्राम चरस(सुल्फा) पकड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है, मामला उस समय का है जब एक रेंडम चेकिंग के दौरान पुलिस टीम में हेडकांस्टेबल राजेश शर्मा उनके साथी चेकिंग पर थे बाहलधार कैची में इस दौरान इस मामले में चरस के मामले में श्याम सिंह वासी चोरवा धार पुलबाहल को गिरफ्तार किया है। U/s 20-61-85 ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया है डीएपी चौपाल ने मामले की पुष्टि की है।
CNB News4 Himachal Online News Portal

