उपायुक्त ने कलाकारों को बेहतर प्रदर्शन के लिए किया प्रोत्साहित
शिमला 24 जनवरी:-उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में राज्य स्तरीय
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी का जायज़ा लिया।उन्होंने सभी दलों के कलाकारों के साथ बात की और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।उन्होंने कहा कि यह समारोह राष्ट्रीय पर्व है जिसका भव्य आयोजन किया जा रहा है और इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी उच्च स्तर के प्रदर्शित किए जाएँगे।इस दौरान अतिरिक्त ज़िला दण्डाधिकारी ज्योति राणा, सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा, ज़िला भाषा अधिकारी अनिल हारटा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
CNB News4 Himachal Online News Portal