(कमल शर्मा)
Cnbnews4himachal
चोपाल: 28 अप्रैल, 2019
कुपवी में बोलेरो लुड्की दो की मौत, 14 घायल
चौपाल: उपमंडल चौपाल से 120 किलोमीटर दूर तहसील कुपवी के समीप पथाल नाला में एक बोलेरो कैंपर HP 08A 0869 दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई हैं । जिसमें 16 व्यक्ति स्वार थे तथा उनमें से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई हैं व 14 घायल है, यह गाड़ी कुपवी से मालत की ओर जा रही थी, यह दुर्घटना रविवार सायं करीब 7:30 बजे हुई, इस वाहन में सभी लोग कुपवी मेले से अपने अपने घरों की तरफ जा रहे थे, मृतको में सबला राम पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम अजरोली, डाकघर कोटी बोइंच, तहसील रोहनाट, जिला सिरमौर तथा दया देवी पत्नी किरपा राम, ग्राम पबान, तहसील नेरवा, जिला शिमला शामिल है,
घायलों में पूनम पत्नी पवन ग्राम कनाह, पवन पुत्र लायक राम ग्राम कनाह, लाजवंती पत्नी भीम सिंह ग्राम क्नाह, कमाल चंद पुत्र रण सिंह ग्राम मालत, विद्या देवी पत्नी कमाल चंद ग्राम मालत, रंजना पुत्री अमर सिंह ग्राम क्नाह, रूपना पुत्री परमा नन्द ग्राम कनाह, मुस्कान पुत्री किरपा राम ग्राम पबान, रोहित पुत्र लायक राम ग्राम केदी, किरपा राम पुत्र कोइशु राम ग्राम पबान, किरण पुत्री इन्दर सिंह ग्राम कनाह, पुनीत, आंचल व कल्पना शामिल है, डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने दुर्घटना की पुष्टि की है,
CNB News4 Himachal Online News Portal