चौपाल की जनता को उम्मीद है चौपाल की सारी बसे फिर से बर्फ से बंद सड़को पर सरपट दौड़ती नजर आएगी

कमलशर्मा

चौपाल(30-12-2024):- हिमपात के बाद बंद सड़क पर परिवहन ब्यवस्ता बड़ी गाड़ियों के लिए चौपाल शिमला मार्ग पर सोमवार को बहाल हुई चौपाल से शिमला के लिए एचआरटीसी  ने 4 बसे भेजी बसों के चलने से यहाँ रुके सभी यात्रियों को परेशानी से निजात मिली है। वैसे तो छोटे वाहनों के लिए सड़क को चौपाल से चंबी के बीच बर्फ हटा कर शिमला के लिए रविवार को खोल दिया था, ऑफिशलि बड़े वाहन सोमवार को इस तरफ से चलने शुरू हुए चौपाल मार्ग पर बर्फ में फंसे ट्रक और वाहनों को निकाला जा चुका है,लेकिन बर्फ पर फिसलन, नेचर के अनुसार बनी रहती है अभी भी चौपाल शिमला मार्ग पर सफर एतियात और पास देने में पेशेंस के साथ करने की जरूरत है।उधर चौपाल को अंदर गांव तक जोड़ने वाले मोटर मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य विभाग की तरफ से तेजी से किया जा रहा है चौपाल की आम जनता को उम्मीद है चौपाल की सारी बसे फिर से बर्फ से बंद सड़को पर सरपट दौड़ती नजर आएगी। सर्दी लंबी है। विभाग को बर्फ से निपटने के लिए कमर कसे रखनी पड़ेगी।

 

Check Also

क्षतिग्रस्त होर्डिंग की मरम्मत करें संबधित विभाग- उपायुक्त*

*क्षतिग्रस्त होर्डिंग की मरम्मत करें संबधित विभाग- उपायुक्त* जिला में सरकारी जन सूचनाओं से जुड़े …