कमलशर्मा/28-12-2024
शिमला/चौपाल:-मौसम विज्ञान के अनुसार हिमाचल का फोरकास्ट सटीक रहा जिला शिमला की चौपाल शिमला की मुख्य सड़क के हिमपात से बंद होने के कारण आम लोगो का सम्पर्क मोटर मार्ग से 2 दिन बाद भी शिमला से कटा रहा। सड़क के बंद रहने से शिमला से चौपाल आने वाले यात्रियों को बर्फ में पैदल चल कर चौपाल पहुचना पड़ा ,वही सड़क के बंद रहने से चौपाल स्नो जोन में स्वास्थ्य सुविधाएं शिमला में लेने के लिए, चौपाल में मरीजों और आम लोगो को टेंशन का माहौल झेलना पड़ रहा है।वही शिमला और यहाँ से बाहर रुके हुए लोगो को चौपाल शिमला मार्ग के बंद रहने से बेवजह शिमला में सड़क खुलने का कईं दिन से इंतजार करना पड़ रहा है।वही बेवजह लोगों को आर्धिक संकट भी होटल आदि में ठहर कर झेलना पड़ रहा है।काबिले गौर है चौपाल लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता का पद काफी समय से रिक्त पड़ा है जिस का खमियाजा यहाँ की जनता को झेलना पड़ता है।
चौपाल में अभी सर्दी की शुरुआत ही है सड़के बंद रही तो चौपाल के लिए बंद सड़के इस बार मुसीबत बन जाएगी?सड़क खोलने वाले विभाग को गति बढ़ानी पड़ेगी। चौपाल में तो गम्भीर स्थिति में स्वास्थ्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शिमला जाना पड़ता है। चौपाल को राजधानी से जोड़ने वाली 17 किमी लंबी स्नोजोंन की सड़क परेशानी बन चुकी है।————💐💐💐💐
चौपाल की खराब हालत को लेकर स्थानीय लोगो ने पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य से गुहार लगाई है। और चौपाल की बंद सड़कों की तरफ ध्यान आकर्षित किया है।💐💐💐💐💐