विधायक बलवीर वर्मा की चली तो चौपाल से तह हो सकते है 3 नाम!
कमल शर्मा/ पॉलीटिकल न्यूज
(11-11-2024)
चौपाल/शिमला:हिमाचल की राजनीति में सियासत के खिलाड़ी बीजेपी विधायक बलवीर वर्मा सभी कार्य को बहुत सीक्रेट रखने के लिए पहले से जाने जाते है। बीजेपी में चौपाल विधानसभा क्षेत्र को 3 मंडल अध्यक्ष मिलेंगे, सूत्रों की माने तो विधायक बलवीर वर्मा द्वारा कोटखाई के बॉर्डर पर हुली के नजदीक 3 अध्यक्ष का जिम्मा किन को चौपाल में मिलना चाहिए उसकी सीक्रेट स्क्रिप्ट तैयार करने के लिए विश्वास पात्रों को हुली के नजदीक डिनर पर बुलाया है। अब ये डिनर किस को फेवर करता है कौन कौन होंगे चौपाल के होने वाले नए 3 ब्लॉक के अध्यक्ष? अभी इस पर कुछ कहा नही जा सकता, चौपाल की ग्राम पंचायत थाना और ग्राम पंचायत चान्जु के पोलटिकल प्लेयर जो चौपाल में हमेशा शाम को दिखने वाले होते है बुधवार को चौपाल से गायब पाए गए ,खास सूत्रों से जब पता चला कि वे चौपाल की जंग जीतने के लिए हुली गए है। जाहिर है कुछ खबर तो दीवारों के सुराख से बाहर आ चुकी है। इतना जरूर है अभी हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में गए पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट हुली के आस पास नही है लेकिन उनके कुछ चाहने वाले हुली जरूर गए है ऐसा सूत्र बताते है।खबर की सुर्खियां क्या रहने वाली है,ये तो बलवीर वर्मा खुल कर जब बोलेंगे तभी स्थिति साफ होगी, लेकिन जिन को पता नही है उनके लिए सूत्रों की ये खबर हुली मिलन महत्वपूर्ण हो सकती है@!
CNB News4 Himachal Online News Portal