चौपाल के निवासी “हिमांशु राज घेज़टा” को प्रदेश कार्यकारी सदस्य बनाया गया
ब्यूरो रिपोर्ट
शिमला:(12नवम्बर2024):-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश का प्रदेश अधिवेशन गौतम कालेज हमीरपुर में संपन्न हुआ। इस मौके साथ के साथ अधिवेशन के अंत मे
<span;>अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नव प्रदेश कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें कि चौपाल के स्थाई निवासी हिमांशु राज घेज़टा” को हिमाचल प्रदेश कार्यकारी सदस्य मनोनीत किया उनको स्टेट में नियुक्त किया है। गौरतलब है यह अधिवेशन 3 दिन तक चला, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए छात्रों, कार्यकर्ताओं और शिक्षा क्षेत्र के प्रतिष्ठित गण्यमान्य लोगों ने भाग लिया।
इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के शिक्षा जगत में आ रहे बदलावों और चुनौतियों पर चर्चा करना और एक ठोस कार्य योजना तैयार करना रहा। अधिवेशन के अंत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नव प्रदेश कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें कि चौपाल के स्थाई निवासी “हिमांशु राज घेज़टा” को हिमाचल प्रदेश कार्यकारी सदस्य के दायित्व पर नियुक्त किया गया।
Check Also
राहुल गाँधी की न्याय गारंटियों का प्रदेशभर में प्रचार करेंगी एनएसयूआई
एनएसयूआई के कार्यकर्ता घरद्वार जा कर राहुल गांधी की न्याय गारंटी का प्रचार करेंगे सीएनबीन्यूज़4हिमाचल …