चौपाल शिमला मार्ग पर देहा के पास लैंडस्लाइड
कमल शर्मा12-9-24
शिमला/चौपाल:चौपाल शिमला मुख्यमार्ग पर देहा के पास लैंडस्लाइड होने से कई घण्टे यातायात अवरुद्ध रहा चौपाल से शिमला जाने वाली सुबह की बस भी सड़क खुलने के इंतजार तक रुकी रही। लोक निर्माण विभाग ने मशीन लगा कर सड़क से मलुआ हटा कर सड़क को खोल दिया है बंद सड़क के कारण यात्रियों को काफी समय परेशानी झेलनी पड़ी ।हर जगह लगातार बीते दो तीन दिन से वर्षा होने के कारण लैंडस्लाइड आने का सिरसला जगह जगह जारी है लगता है जाती बरसात का असर तहसील चौपाल तहसील ठियोग और आसपास ज्यादा देखने को मिला मौसम विभाग के अनुसार भी एक दो दिन कही कही और वर्षा होने के आसार बताए जा रहे है
