चूड़धार महा यज्ञ शांत उत्सव को ले कर सराह में बैठक: खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न किमटा ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

कमल शर्मा

चूड़धार महा यज्ञ शांत उत्सव को ले कर सराह में बैठक
चौपाल: रजनीश किमटा द्वारा सराह में हामल क्षेत्र के नम्बरदारो, जेलदारो, एवं वरिष्ठ बुद्धिजीवी तथा उपमंडलाधिकारी चौपाल, उपमंडल पुलिस अधिकारी चौपाल, बीडीओ चौपाल,जलशक्ति विभाग, विधुत विभाग, लोकनिर्माण विभाग के तीनों अधिशाषी अभियंताओं के साथ चूड़धार मंदिर में 11अक्टूबर 2024 को होने वाले महायज्ञ के आयोजन की व्ययस्था सम्बंधित सामुहिक बैठक की गई । इस बैठक में विशेष तौर पर विधुत विभाग तथा जलशक्ति विभाग को आदेश दिये गये की जल्दी से जल्दी चूड़धार में बिजली पानी की व्यवस्था करें । बिजली पानी का सही व्यवस्था होने के बाद ही अन्य तैयारिया हो सकेगी । इस महायज्ञ में आज की बैठक अनुसार 50 हजार के करीब जिला शिमला, जिला सिरमौर, जिला सोलन तथा उत्तराखंड राज्य के अतिरिक्त बाहर से श्रद्धालु पहुंच सकते हैं । देवी देवता की पालकी व  छड़िया 10 अक्टूबर को चूड़धार मंदिर हजारों लोगों के साथ पहुंच जाएगी । जिनके लिए हर तरह की व्यवस्था करना अति आवश्यक है । स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बड़े देव कार्यक्रम में मंदिर कमेटी, मंदिर समिति को प्रशासन पूरा सहयोग करे । इस बैठक में स्थानीय बुद्धि जीवी लोगों ‌द्वारा यह भी आग्रह किया गया की एक बैठक जल्द से जल्द चौपाल में डीसी शिमला  एवं एसपी शिमला के साथ करनी आवश्यक है । जिस पर रजनीश किमटा ने कहा की चूड़धार मंदिर में होने वाले विशाल कार्यक्रम के बारे में मुख्यमंत्री को पहले ही अवगत करवा गया है डीसी तथा एसपी को चूड़धार में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी पहले से ही है । जिस बारे में एक बैठक पहले ही शिमला में डीसी शिमला और एसपी शिमला के साथ हो चुकी है ।  रजनीश किमटा द्वारा आश्वासन दिया गया की चौपाल में भी जल्दी ही एक बैठक की जाएगी । और आगे की रणनीति मिल कर तैयार की जाएगी ।

कमल शर्मा
चौपाल में आयोजित खंड स्तरीय प्रतियोगिता सराह और नेरवा में सम्पन्न


चौपाल:  चौपाल उपमंडल के अंतर्गत अंदर 19बॉयज खेल कूद प्रतियोगिता चौपाल खंड की सराह में नेरवा खंड की नेरवा में सम्पन्न हो गई दोनों ही स्थानो पर चौपाल से कांग्रेस प्रतियाशी रहे कांग्रेस के प्रदेश संगठन महा सचिव रजनीश किमटा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की इस मौके किमटा ने  विजेता टीमो को इनामात बांट कर प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्र खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया इस मौके एसडीएम चौपाल,डीएसपी चौपाल , बीडीओ चौपाल व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे ।

Check Also

मोहर सिंह चौहान बने शराहड़ स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष 

कमलशर्मा शिमला/चौपाल:- उपमंडल कुपवी के जीएमएस  शराहड़ स्कूल में एसएमसी की नई कार्यकारिणी का गठन …