
नेपाली मूल की युवती लापता पुलिस में परिजनों ने करवाई रिपोर्ट दर्ज
चौपाल: चौपाल पुलिस थाने के अंर्तगत नेपाली मूल की एक युवती के गुम होने का मामला प्रकाश मे आया है युवती के परिजनो ने चौपाल पुलिस थाना में गुमशुदगी की सूचना दर्ज की है पुलिस तलाश में जुट गई है। युवती रानी पुत्री गीता देवी ग्राम लालपानी पुत्री दीपक बहादुर लापता हुई है इन्होंने अपील की है इस नाम की लड़की किसी को कही दिखे या पता चले इस की सूचना नजदीक के पुलिस थाना और परिजनों तक पहुचाने के लिए इस नंबर पर कॉल करके सूचना दे समाजिक कार्य में मदद का हिस्सा बने फोन नम्बर 01783-260023 और 7807772876 पर जानकारी सांझा करे। पुत्री की माता गीता देवी व परिवार इस घटना के बाद बेटी के गुम होने से परेशान और चिंतित है इन्होंने सभी से अपील की है उक्त नम्बर पर सूचना पहुचाने में मदद करे।
CNB News4 Himachal Online News Portal
