चौपाल के खगना स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज आरोपी गिरफ्तार

चौपाल के खगना स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज
चौपाल:उपमंडल के अंतर्गत सीनियर सेकेंडरी स्कूल खगना में पढ़ाई करने वाली 11 छात्राओं के साथ एक दुकानदार द्वारा छेड़ छाड़ किए जाने का मामला पेश आया है पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर आरोपी दुकान दार को गिरफ्तार कर लिया
छोटी छोटी छात्राओ ने दुकादार द्वारा की गई इस तरह की अश्लील हरकत की शिकायत अपने अभिभावकों से की अभिभावकों और एसएमसी व स्कूल प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से ले कर पुलिस में दुकानदार के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया और पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया मामले की पुष्टि डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने की है

 

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …