कमलशर्मा
शिमला/चौपाल:- उपमंडल कुपवी के जीएमएस शराहड़ स्कूल में एसएमसी की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। जिसमें मोहर सिंह चौहान को अध्यक्ष चुना गया है। स्कूल में एसएमसी कार्यकारणी गठन की बैठक हैडमास्टर नगीना मलेट व शास्त्री अनिल शर्मा की अध्यक्षता में की गई , जिसमें मोहर सिंह चौहान को अध्यक्ष चुना गया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहर सिंह चौहन ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसका निर्वहन वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों व एसएमसी सदस्यों के साथ मिलकर स्कूल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा।
CNB News4 Himachal Online News Portal



