नेरवा के पास कार गिरी एक की मौत
ब्यूरो रिपोर्ट
शिमला/चौपाल/नेरवा: चौपाल उप मंडल के अंतर्गत बुधवार दोपहर बाद नेरूवा, फेडजपुल, मार्ग पर एक
ऑल्टो कार नंबर HP08A 6259 हादसे का शिकार हो गई। गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था। जिसकी मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान भोप सिंह (42) पुत्र हरी राम गांव रमदाडा़ डाकघर टेलर तहसील नेरूवा जिला शिमला के रूप में हुई है। गाड़ी की दुर्घटना जमराडी बेरियर से लगभग 3 किलोमीटर बथाल नामक स्थान पर हुई। पुलिस ने मौका पर पहुच कर आगे की जाँच शुरू कर दी है।
CNB News4 Himachal Online News Portal


