पुलबाहल के समीप धारठु खड़ी में प्राइवेट बस दुर्घनाग्रस्त एक कि मौत
CNBNEWS4HIMACHAL
ब्यूरो रिपोर्ट 25मई 2024
चौपाल:चौपाल उपमंडल के अंतर्गत पुलवाल के समीप धारठु खड़ी नामक स्थान पर एक प्राइवेट बस एचपी 64c 8197 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें स्वार दो व्यक्तियों में से एक की इस दुर्घटना में मौत हो गई है मृतक की पहचान कपिल कुमार पुत्र लोक बहादुर गांव थानोगा डाकघर चोरवाधार तहसील राजगढ़ के रूप में हुई है। महेश पुत्र बलदेव गांव बरेडी तहसील राजगढ़ इस दुर्घटना में घायल हुए है।जिन का उपचार चल रहा है दुर्घटना की सूचना पर पुलबाहल ने मौका पर पहुच कर आगे की जांच शुरु कर दी है। एसडीएम चौपाल हेम चंद वर्मा ने प्रशासन की तरफ से मृतक के परिवार को ₹25000 की फौरी रहता प्रदान की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना बीती रात करीब 11 बजे के आस पास की बताई जा रही इस मे दो ही ब्यक्ति स्वार थे लोगो ने मौका पर पहुच कर घायल ब्यक्ति को इलाज के लिए सोलन अस्पताल पहुचाने में मदद की।