सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
शिमला/चौपाल: आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ हिमाचल प्रदेश की कार्य समिति की बैठक जिला सिरमौर “हरिपुर धार” में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता ठाकुर की अध्यक्षता में की गई
बैठक में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के प्रभारी दिनेश शर्मा वह जिला शिमला के जिला अध्यक्ष हेतराम शर्मा वह कुपवी मंडल के अध्यक्ष जालम सिंह रावत और कार्य समिति के जिले का सभी सदस्यों ने भाग लिया इस बैठक में प्रदेश महामंत्री सुभद्रा कुमारी, सत्य पवार, विद्या चौहान, उषा राठौर,कमला, निरंजन फुलमा देवी,रेखा शोगीरुमा, भाऊटा, सुनीता,गीता चौहान व मंडल की सभी कार्यकर्ता सहायिका ने भाग लिया। जिला भर से आई हुई कार्यकताओं ने इस मौके उतपन्न समस्याओं को विस्तार से रखा बैठक में सभी मसलो पर चर्चा हुई 3 महीने का मानदेय कार्यकर्ताओं को नहीं मिल रहा है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का मानदेय भी इतना कम है गुजारा नही हो पाता ये मुद्दा बैठक में छाया रहा। प्रदेश महा मंत्री सुभद्रा कुमारी ने कहा महीने में 10000 रुपए मिलते हैं सोचो उसे हम अपना बैंक बैलेंस बनाएं या अपने पेट पाले अब तो हालात ऐसे हो गए हैं की आंगनबाड़ी में कार्यरत कार्यकत्ताओं को कोई दुकानदार राशन उधार नही दे रहा है, और मानदेय 2 तारीख को ना मिलकर 10 तारीख को मिलता है तो कोई भी कर्मचारी परेशान हो जाता है। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई सुपरवाइजर की पोस्ट न निकाले जाने का मामला बैठक में छाया रहा और ना तो 15 वर्ष ग्रेजुएट सीनियारिटी वाइज पोस्टे भरी जा रही है, और ना ही एलडीआर टेस्ट निकाला जा रहा है 2020 के बाद एलडीआर टेस्ट नहीं निकल गया जबकि हर वर्ष एलडीआर की पोस्टे निकालनी चाहिए सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को मोबाइल फोन 2017 में दिए गए हैं उन फोन ने काम करना बंद कर दिया है जिस कारण ऑनलाइन कार्य करने में दिक्कत आ रही है,मामला उठाया अन्य प्रदेशों की तरह हिमाचल प्रदेश में भी मिनी केंद्र को मेन बनाया जाए जैसा कि झारखंड उड़ीसा प्रदेश मे सभी मिनी केंद्र को मेन बनाया गया है।प्रदेश की आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने सरकार से अनुरोध है कि समस्याओं का निदान कर सभी मांगो को जल्द से जल्द पूरा करे आग्रह किया शीतल ऑल इंडिया अध्यक्ष आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ उन्हें पद पर जल्द से जल्द बाहल किया जाए