कांग्रेस ने दिखाया दम सिटिंग विधायकों को चुनाव मैदान में उतारा

कमल शर्मा

शिमला:(13-4-2024)हिमाचल की राजनीति में कांग्रेस ने मास्टर स्ट्रोक मारा है,और दम दिखाया है, युवा आईकॉन विधायक व पीडब्ल्यूडी मंत्री

विक्रमादित्य सिंह को मंडी लोक सभा सीट से और विधायक विनोद सुलतानपुरी को “शिमला लोकसभा सीट” से उतार कर कांग्रेस ने बीजेपी को हर तरह से खुली चुनौती दे डाली  है। कांग्रेस ने उमीदवार घोषित कर इशारो इशारो में विधानसभा का आंकड़ा भी बीजेपी को यहाँ समझाने का प्रयास किया तो वही ऑपरेशन लोट्स का जवाब भी दे दिया है,इतना ही नही “राज्यसभा सीट को ले कर सीनियर एडवोकेट राज्य सभा के प्रत्याशी रहे अभिषेक मनु सिंघवी ने माननीय न्यायालय में “हर्षमहाजन” की जीत, “पर्ची “से हुई जीत पर चुनौती भी दे दी है, जाहिर है कांग्रेस द्वारा इतने कार्य एक साथ करने के पीछे बीजेपी को चुनाव में ज़मीन दिखाने का यह काम एक सोची समझी रणनीति के तहत किया होगा, ऐसा राजनीति की समझ रखने वालों का भी कहना है।बीजेपी पहले से ही कांग्रेस के नेताओं पर आक्रमक “मोड” पर थी, जाहिर है कांग्रेस भी हर कदम एक रणनीति के साथ फूंक फूंक कर चल रही है,अब मंडी में और शिमला में चुनाव और रोचक हो गया है,दोनों तरफ से चुनाव की जमीन तैयार है,चुनाव का माहौल क्या रहता है, ये तो भविष्य के गर्व में कैद है।हिमाचल का चुनाव रोचक हो गया है। काबिले गौर है विक्रमादित्य सिंह हिमाचल की सियासत में बहुत बड़ा चेहरा है 6 बार के मुख्यमंत्री रहे राजा वीरभद्र सिंह के बेटे है।मंडी लोकसभा सीट विपरीत परिस्थितियों में भी “कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह की माता प्रतिभा सिंह” ने उपचुनाव लड़ कर कांग्रेस की झोली में दाल दी थी, तब हिमाचल के मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम थे। शिमला लोकसभा  सीट से विधायक विनोद सुलतानपुरी 6 बार के “शिमला लोक सभा  सीट” से सांसद रहे कृष्ण दत्त सुलतानपुरी के बेटे है, मुख्यमंत्री के बहुत करीबी है।

Check Also

राहुल गाँधी की न्याय गारंटियों का प्रदेशभर में प्रचार करेंगी एनएसयूआई

एनएसयूआई के कार्यकर्ता घरद्वार जा कर राहुल गांधी की न्याय गारंटी का प्रचार करेंगे सीएनबीन्यूज़4हिमाचल …