चौपाल में धबास सराह रोड़ पर बोलेरो केम्पर दुर्घटना ग्रस्त3 की मौत 

चौपाल में धबास सराह रोड़ पर बोलेरो केम्पर दुर्घटना ग्रस्त3 की मौत 

चौपाल उपमंडल के अधीन धबास सराह मार्ग पर एक बोलेरो कैम्पर एचपी63/4993 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिस में सवार 4 ब्यक्तिओ में से 3 की इस दुर्घटना में मौत हो गई है एक अन्य घायल है जिस का चौपाल सिविल अस्पताल ला कर उपचार चल रहा है

मृतको में कमलेश कुमार गांव डीमो उम्र लगभग 42 वर्ष तथा देवदत्तत( गडवाल वासी पंडित) राजेश पुत्र बेशराम| गांव  संराहां  आयु लगभग 32 वर्ष तथा घायलों में दिनेश कुमार पुत्र शेर सिंह शामिल है पुलिस ने मौका पर पहुच कर आगे की जांच शुरू कर दी है इस घटना से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है।

Check Also

नेरवा आ रही पिकअप छिबरु के पास दुर्घटना ग्रस्त 3 की मौत एक घायल

नेरवा आ रही पिकअप छिबरु के पास दुर्घटना ग्रस्त 3 की मौत एक घायल सीएनबीन्यूज़4हिमाचल …