चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट ने युवा की दुखद घटना पर शोक जताया
सीएनबीन्यूज4हिमाचल 27-2-2024
चौपाल/शिमला:-पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट ने चौपाल कुपवी के युवा की दुखद घटना पर शोक जताया है

प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट ने कहा शिमला मॉल रोड पर हुई एक दुःखद घटना में चौपाल के कुपवी तहसील के कोठी गांव का युवक मनीष के मर्डर की ख़बर सुनकर बहुत दुःख हुआ। इस दुःख की घड़ी में परिवार को दुःख सहने की क्षमता दे और प्रभु मनीष की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे। डॉ सुभाष मंगलेट ने कहा मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से गुजारिश करता हूं कि आरोपी को जल्द से जल्द हिरासत में लेकर मनीष को न्याय दिलाए। कुछ दिन पहले नेरवा में भी इसी प्रकार एक घटना को अंजाम दिया गया जिसमे व्यापारी का शव मिलने पर क्षेत्र में डर का माहौल पैदा हो गया था। मंगलेट ने कहा सरकार से गुजारिश करता हूं कि दोनो ही घटनाओं की जल्द से जल्द निष्पक्षता से जांच करवाई जाए और दोषियों को सजा मिले।
CNB News4 Himachal Online News Portal
