बीजेपी की लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्रणा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल रहे मौजूद
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
ब्यूरो
शिमला/ऊना(15जनवरी)2024 के लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत भाजपा ने अपना आक्रामक चुनाव अभियान का आगाज कर दिया है। इस संदर्भ में ऊना में सोमवार को भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ऊना में जुटा। दिनभर सगठन के विभिन्न विभिन्न मुद्दो पर मंथन हुआ है और भविष्य के लिए रणनीति बनाई गई। पार्टी कार्यालय ऊना में यह बैठक सुबह से सायं तक चली। बैठक में कई मुद्दों पर मंत्रणा हुई।
प्रदेश शीर्ष नेतृत्व की इस बैठक में हिस्सा लेने और पार्टी हाईकमान के दिशा-निर्देशों की जानकारी देने के लिए राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम विशेष तौर पर ऊना पहुंचे। भाजपा की इस बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, पार्टी प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सहप्रभारी संजय टंडन, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व सी.एम. एवं विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव विंदल, पार्टी नेता सुरेश भारद्वाज, संगठन मंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, बिहारी लाल, राज्यसभा सदस्य सिकन्दर, इंदू गोस्वामी, रश्मिधर सूद, वंदना योगी, सतपाल सिंह सत्ती, रणधीर शर्मा, महेन्द्र ठाकुर सहित कई अन्य नेता भी विशेष तौर पर पहुंचे।
बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यन्त गौतम ने बताया कि प्रदेश भाजपा 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव के लिए संगठनात्मक रूप से तैयार हो चुका है। संगठन बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक मोर्चा सहित पार्टी पूरी तरह से तैयार है। बताया वहीं दूसरी तरफ केंद्र की मोदी सरकार का प्रत्येक शब्द योजना के रूप में युवा , महिला, किसान और गरीब के लिए पूरी होने की ग्रारंटी के रूप में पूरक होकर सामने आ रहा है। उन्होंने बताया की मोदी सरकार वर्ष 2014 से ही गरीब, शोषित वँचित और पिछड़े समाज के उत्थान के लिए बनी थी और निरंतर सबका साथ, सबका विकास के ध्येय से निरंतर आगे बढ़ रही है।
<span;>उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने 300से अधिक योजनाओं के माध्यम से एक लाख करोड़ से अधिक कि धनराशि का लाभ सीधा लाभार्थी को देने में सफलता पाई है।मोदी सरकार ने 80करोड़ से अधिक आम जनमानस को पीएम गरीब कल्याण योजना से लाभ को अगले 5 वर्ष के लिए बढ़ाया है।47 करोड़ से अधिक पीएम जनधन योजना में खाते खुलवाकर लाभार्थी को सीधा लाभ देकर भ्र्ष्टाचार मुक्त शासन की ओर सफलतापूर्वक कदम बढ़ाया है। आयुष्मान योजना से देश के प्रत्येक गरीब को सस्ती दवा और इलाज़ से गरीब के जीवन को संबल देने का काम किया है। सशक्तिकरण होने से महिलाओ ने अपने आपको गौरवशाली महसूस किया है।दुष्यंत ने अपने सम्बोधन में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा संगठन की तैयारी को मध्येनज़र रखते हुए ऐसा विश्वास से कह सकता हूँ कि भाजपा चारों लोकसभा की सीट जीतकर फिर से एक वार मोदी सरकार को बनाने में सहयोगी सिद्ध होंगे। प्रदेश के सभी नेताओं व कार्यकर्ता आगामी दिनों में जन-सम्पर्क अभियान और संवाद को बढ़ाने के लिए तय योजना से आगे बढ़ेगी और 2019 कें लोकसभा के चुनाव परिणाम को प्रदेश में दोहराएगी।