विश्वविद्यालय एसएफआई इकाई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर मुख्य छात्रपाल को मांग पत्र सौंपा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
शिमला:-एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा और मांग की विश्वविद्यालय के हॉस्टलों को सभी छात्रों के लिए खुला रखा जाए। परिसर अध्यक्ष संतोष कुमार और परिसर सचिव सनी सेक्टा जानकारी देते हुए कहा विश्वविद्यालय के अंदर 1 जनवरी से 18 फरवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित हो चुका है जिसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय के हॉस्टलों को बंद रखने का फरमान निकला है। जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस शीतकालीन अवकाश में यहां पर सिर्फ पीएचडी शोधार्थी और ट्राइबल छात्रों को रोकने प्रबंध किया है। इसके आलावा सभी छात्रों को घर जाने को कहा है। जिसका एस एफ आई ने विरोध किया है।एस एफ आई का मानना है कि सभी छात्रों को छुट्टियों के अंदर भी हॉस्टलो के अंदर रहने दिया जाए। क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों से पूरे साल की फीस लेता है और अब वह छात्रों को हॉस्टल से छुट्टीयो में घर जाने को कह रहा है।हॉस्टॉलो में रहने वाले सभी छात्रों का भी यहीं मानना है की हमें जबर्दस्ती घर जाने को बोला जा रहा है।एसएफआई ने मुख्य छात्रपाल से मांग रखते हुए कहां है कि विश्वविद्यालय जैसे शिक्षण संस्थानों के अंदर हॉस्टलो को खुला रखना जरूरी है क्यूंकि आने वाले समय के अंदर प्रतियोगिता परीक्षा आनी है जिसकी तैयारी के लिए छात्र यहां पर रुकता है और वह अपनी तैयारी आने वाले समय के लिए करता है।एसएफआई ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस मांग को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो विश्वविद्यालय के अंदर सभी छात्रों को लामबंद करते हुए आंदोलन किया जाएगा।