शीतकालीन अवकाश के दौरान पुस्तकालय को 8 बजे तक खुला रखने की मांग रखी

विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल

शिमला:1जनवरी2024:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई सह मंत्री अमन अदिति ने एक बयान जारी करते हुए कहा है की आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने पुस्तकालय अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद ने यह मांग रखी की पुस्तकालय में बैठने की अवधि को रात के 8 बजे तक किया जाए। अमन अदिति ने कहा की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 1 जनवरी से लेकर 18 फरवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। परंतु बहुत सारे विद्यार्थी अवकाश के दौरान भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में पढ़ाई हेतु बैठते हैं। हाल ही में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई थी जिसमे पुस्तकालय में बैठने का समय केवल 5 बजे तक निर्धारित किया गया था। परंतु विद्यार्थी परिषद ने यह मांग रखी है की इस समय सीमा को बढ़ाकर 8 बजे तक किया जाए ताकि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को रात्रि तक जारी रख सकें। विद्यार्थी परिषद ने तत्काल प्रभाव से अधिसूचना जारी करने का आग्रह पुस्तकालय अध्यक्ष के समक्ष किया है।

 

Check Also

गरीब व मध्यम वर्ग के लिए स्मार्ट मीटर योजना विनाशकारी साबित होगी:संजय चौहान

  गरीब व मध्यम वर्ग के लिए स्मार्ट मीटर योजना विनाशकारी साबित होगी:संजय चौहान Cnbnews4himachal …