चौपाल में युवक मंडल खगना द्वार खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित

चौपाल में युवक मंडल खगना द्वारा आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल

चौपाल:- चौपाल में युवक मंडल खगना  द्वारा वॉलीबॉल के टूर्नामेंट करवाए गए, टूर्नामेंट की फाइनल में राष्ट्रीय करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश खुरान्टा  ने अपनी बेटी मोक्षीका खुरान्टा के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की मुकेश खुरान्टा  के साथ संगठन के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष बंटू सेंटरिक और रिंकू नेगी भी रहे मौजूद मुकेश खुरान्टा  ने कहा कि बड़ी खुशी होती है जब युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित होते देखते हैं उन्होंने युवाओं को नशे से बचने का भी संदेश दिया और कहा कि  इसी तरह की लगन अगर युवाओं में मिली तो वे हमेशा युवाओं के साथ खड़े रहेंगे। मुकेश खुरान्टा  ने युवाओं का सराहनीय कार्य देखते हुए उन्हें ₹10000 की नगद राशि प्रदान की और इस मौके  अपील की की जंगलों में आग ना लगाएं और बेसहारा गौवंश को इस तरह से सड़कों पर ना छोड़े,और ,कहा कि जंगल में जो आग लगाएगा अगर वह पकड़ा गया तो उनके विरुद्ध एफआईआर करवा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि जंगल में कितने जीव जंतु आग से जल जाते हैं और छोटे पौधे जलकर हमारा कितना नुकसान होता है हमारे पास अगर संपत्ति है तो यह वन संपत्ति है इसकी रक्षा करें,

Check Also

राजकीय माध्यमिक पाठशाला खुडोग की छात्रा प्राची शर्मा का राष्ट्रीय खो-खो टीम में चयन