कमलशर्मा
चौपाल के दीपक पनाईक को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी बने प्रदेश प्रवक्ता
चौपाल:चौपाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता दीपक पनाईक को किसान मोर्चा का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है।
दीपक के बनने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। दीपक पनाईक पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राधा रमण शास्त्री के कार्यकाल से चौपाल बीजेपी में सक्रिय कार्यकता रहे है तब से आज तक चौपाल भाजपा के सभी बुरे दौर में भी पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहे है । दीपक जिला युवा मोर्चा व चौपाल भाजपा में विभिन्न पदों पर रह चुके है l इस से पूर्व जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके है। अब इनको हिमाचल प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा की बड़ी जिमेदारी दी गई हैl चौपाल को मिले इस मान सम्मान के लिए चौपाल बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व का और चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा का आभार प्रकट किया है। दीपक पनाईक को कार्यकर्ताओ ने बधाई दी है। काबिले गौर है 1990 से दीपक पनाईक भाजपा में सक्रिय हैl दीपक पनाईक भाजपा में कार्यकर्ताओं की रीढ़ माने जाते है सब से पुराने कार्यकर्ताओं में से एक है हाल में सम्पन्न हुआ मंडल अध्यक्ष के चुनाव में उन्हें चौपाल मंडल भाजपा अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। उधर दीपक पनाईक ने इस नियुक्ति के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव देषटा प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक बलवीर वर्मा का आभार प्रकट किया है