कमलशर्मा
चौपाल के धकरौना गांव में अग्निकांड मकान जला
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2023
चौपाल/शिमला:-चौपाल तहसील के अंर्तगत ग्राम पंचायत लिंगजार के “धकरौना” में भीषण अग्निकांड के चलते एक मकान में आग लग गई जिस में 2 कमरे जल कर रख हो गए ये मकान गोपीचंद का है और लाखों का नुकसान हो चुका है इस हादसे में सभी सुरक्षित है आग लगने से पूरे मकान को बहुत नुकसान हो चुका है आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुच कर आग पर काबू पा कर इस मकान के कुछ कमरे जलने से बचा लिए।——//
◆●●उधर बमटा पंचायत के अंतर्गत कशाह में एक घासनी मे आग लगने का समाचार प्राप्त हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार सेब के पेड़ों को भी नुकसान पहुचा है .
CNB News4 Himachal Online News Portal
