चौपाल नगर पंचायत का उपचुनाव संपन्न शिव लाल भोटा ने चुनाव जीता
November 6, 20232,185 Views
कमल शर्मा
चौपाल नगर पंचायत का उपचुनाव संपन्न 3 उम्मीदवार थे मैदान में
चौपाल:चौपाल नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 6 का उपचुनाव शान्ति पूर्ण रूप से रविवार को संपन्न हो गया शिवलाल भोटा ने 53 मत हासिल कर 12 मतों की बढ़त से चौपाल नगर पंचायत से पार्षद पद पर जीत दर्ज की दूसरे उम्मीदवार इसी वार्ड से नवीन मैहता को 41 मत प्राप्त हुए। तीसरे उम्मीदवार आनंद प्रकाश थे,चौपाल नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 6 में कुल मतदाता 114 में से 94 मतदाताओं ने मतदान किया एसडीएम चौपाल नरायण चौहान ने चुनाव का परिणाम घोषित किया और पार्षद पद के लिए शिव लाल भोटा को विजयी घोषित किया ।।।