हिमाचल प्रदेश की ठोडा टीम गोवा में दिखाएगे प्रदर्शन:एमआर वर्मा
कमल शर्मा
शिमला/चौपाल:-हिमाचल प्रदेश ठोडा खेल व संस्कृति महासंघ के अध्यक्ष बलबीर सिंह वर्मा व महासचिव ओ पी मेहता के अथक प्रयासों से हिमाचल प्रदेश की ठोडा टीम गोवा में दिखाएगे प्रदर्शन
यह हमारे लिए बड़ी खुशी की बात हैं। यह बात हिमाचल प्रदेश ठोडा खेल एवँ संस्कृति के प्रेस सचिव सनाईक एम आर वर्मा ने कही है। कहा अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि 37वें राष्ट्रीय खेल गोवा में मनाये जा रहे हैं। समापन समारोह 6 और 7 नवंबर 2023 को है जिसमें पहली बार ठोडा खेल और सांस्कृतिक गतिविधियाँ शामिल होंगी। इस उपलब्धि और सक्रिय सहयोग के लिए हम अध्यक्ष भारतीय ओलंपिक संघ के बहुत आभारी हैं, जिसमे विशेष रूप से राजेश भंडारी के आभारी हैं। राज्य ठोडा कार्यकारी समिति इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में 30 सदस्यों (20 खिलाड़ियों और 10 बजंट्री) वाली दो प्रतिष्ठित ठोडा टीमों को नामांकित करने का निर्णय लिया गया है।एमआर वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा इसआयोजन के मौके खिलाड़ियों को मुफ्त भोजन,और आवास प्रदान किया जाएगा। टीम दोनों तरफ का यात्रा खर्च वहन करेगी।इच्छुक थोडा टीमों से अनुरोध है कि वे जल्दी अपनी इच्छाएँ ब्यक्त करे और अपनी सहमति हिमाचल प्रदेश ठोडा खेल व संस्कृति महासंघ को भेजने की कृपा करें ।——–